नशीला पदार्थ मगवाने का आरोपी भी गिरफ्तार।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में जसविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी नैंसी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 53 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है । पुलिस की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी टबरा जिला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, दिनेश कुमार,एसपीओ संजय कुमार,व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही विनोद कुमार की टीम एनएच-152 डी ईस्माईलाबाद कट पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि जसविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी नैंसी जिला कुरुक्षेत्र चूरापोस्त बेचने का काम करता है। जो आज भी अपनी कार नंबर एचआर-29-एसी-3926 में राज्यस्थान/मध्धयप्रदेश से चूरापोस्त लेकर आएगा और पेहवा व कुरूक्षेत्र के आस पास के एरिया मे चूरापोस्त बेचने के लिए जायेगा। सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-152 पर जलबेहडा के पास नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार कार नंबर एचआर-29-एसी-3926 आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम ने कार को रोककर कार सवार को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम जसविन्द्र सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी नैंसी जिला कुरुक्षेत्र बताया । मौका पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दलजीत सिंह को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी तथा उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 53 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना ईस्माईलाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक जय किशन ने आरोपी जसविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया ।  आरोपी की कार को कब्ज़ा में लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।  मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक जय किशन ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी टबरा जिला कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *