जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुजारी की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने पुजारी की हत्या करने के आरोप में अमन उर्फ़ बुधवार पुत्र जगबीर सिंह वासी सुनारिया कलां जिला रोहतक व दीपक कुमार उर्फ़ छोटू पुत्र नन्द लाल दिगम्बर जैन मंदिर ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र हॉल वासी गणेश कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि दिनांक 3 अप्रैल 2024 को थाना केयूके में दिए अपने बयान में दान सिहं उर्फ दीनेश पुत्र जीत सिहं वासी सल्ली जिला चम्पावत उतराखण्ड ने बताया कि वह पिछले 4 सालो से यहां दिगम्बर जैन मन्दिर (धर्मशाला) कुरुक्षेत्र मे अपने परिवार सहित बतौर चौंकीदार का काम करता है । इसी मन्दिर मे पुजारी का काम पंडित हूकम चन्द जैन पुत्र काम्ता प्रशाद जैन वासी लार जिला टिकमगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 75 साल करता है जो इसी मन्दिर मे बनी धर्मशाला मे उसके साथ रहता था । दिनांक 02 अप्रैल 2024 की रात्री को वह अपने परिवार के साथ अलग कमरे मे व पुजारी हुकम चन्द अपने अलग कमरे मे सो गए थे । जब वह सुबह करीब 4 बजे उठा और पुजारी हुकम चन्द के कमरे मे गया तो देखा कि हुकम चन्द मृत अवस्था मे अपने तख़्त पर पडा था । हुकम चन्द तख़्त पर आधा उपर व आधा नीचे लटका पडा था और गर्दन से खुन बह रहा था । जिस सूचना पर मौका पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची तथा छानबीन की गई व आवश्यक करवाई की गई । पुलिस के आला अधिकारी मौका पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर जांच सौंपी गई ।
दिनांक 4 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जसबीर सिंह, हवलदार भजन सिंह, पवन कुमार व संदीप कुमार की टीम ने पुजारी पुजारी की हत्या करने के आरोप में अमन उर्फ़ बुधवार पुत्र जगबीर सिंह वासी सुनारिया कलां जिला रोहतक व दीपक कुमार उर्फ़ छोटू पुत्र नन्द लाल दिगम्बर जैन मंदिर ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र हॉल वासी गणेश कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की गई ।
आरोपी पुजारी से रखता था रंजिश : निरीक्षक सुरेंद्र कुमार
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुक्म चन्द से रंजिश रखता था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था। पुजारी हुक्म चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया था आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारिया रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या कर दी ।