प्रचारक, रागी व ढाडी जत्थे तैयार करने के लिए हरियाणा कमेटी बनाएगी गुरमत विद्यालय : बाबा बलजीत सिंह दादूवाल
हरियाणा कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसलें
सरबजीत सिंह जम्मू होंगे धर्म प्रचार विंग के सचिव
कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तेजा सिंह संमुद्री हाल की तर्ज पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट भाई गुरदास हाल बनाएगी। इसके साथ ही कमेटी द्वारा एक गुरमत विद्यालय भी बनाया जाएगा, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देते हुए प्रचारक, रागी व ढाडी जत्थे तैयार किए जा सकें। हैड ऑफिस कुरुक्षेत्र में बनाए जाने वाले इस हाल में सभी अहम मीटिंग होंगी। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध एवं कार्यकारिणी समिति मैंबर तथा धर्म प्रचार की कमान संभाल रहे बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने दी। इससे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी कुरुक्षेत्र की कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। आज की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर, संयुकत सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारिणी समिति सदस्य बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना, बलदेव सिंह खालसा, सुदर्शन सिंह गावड़ी, तजिंदरपाल सिंह अंबाला और तजिंदर सिंह नारनौल मौजूद रहे। सभी ने सर्वसम्मति से कई अहम फैसलों पर स्वीकृत्ति की मोहर लगाई।
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कार्यकारिणी समिति सदस्य बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया कि हरियाणा कमेटी के धर्म प्रचार विंग में सरबजीत सिंह जम्मू बतौर सचिव नियुकत किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों का डै्सकोड भी लागू करने का फैसला लिया गया है। शिक्ष क्षेत्र में अपनी काबलियत दिखाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी करने का प्रस्ताव पास किया गया है। एक सवाल के जवाब में जत्थेदार असंध ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का आदर करते हुए हरियाणा कमेटी द्वारा आज की बैठक का निमंत्रण मैंबर विनर सिंह को भेजा गया था। विनर सिंह को स्टे मिलने पर बोलते हुए प्रधान ने कहा कि स्टे केवल विनर सिंह को मिला है, उसका कार्यकारिणी समिति के चयन पर नहीं।
बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब धमतान साहिब में पिछले दिनों तोशाखाने से सोना चोरी होने के मामले में निष्पक्ष जांच हुई है और अब दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी निश्चित रूप से होगी। यही नहीं, इस सोने से गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पातशाही दसवीं के लिए एक सुंदर पालकी बनाई जाएगी, जबकि शेष सोने को एक स्थान के लिए एकत्रित करने के लिए एक सब कमेटी बनाई गई है, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर व संयुकत सचिव गुलाब सिंह मुनक शामिल है। उन्होंने बताया कि जरनल हाऊस के बाद अब कार्यकारिणी समिति ने भी उन्हें धर्म प्रचार चेयरमैन की कमान सौंप दी है और अब गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला एवं सिरसा में धर्म प्रचार के सब ऑफिस बनाए जाएंगे। इसके साथ ही गांवों में सुशोभित जिन गुरुद्वारा साहिबान में संगत की आवाजाही कम है, वहां पर कमेटी की टीम जाकर लोकल प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों से बातचीत करके वहां जरुरत अनुसार निर्माण भी करवाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में गुरु साहिबान के ऐतिहासिक दिवस बड़ी श्रद्धा एवं बडे स्तर पर मनाया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना, चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, उप सचिव अमरिंदर सिंह,रूपिंदर सिंह, सतपाल सिंह, सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल सहित अन्य मौजूद रहे।
बॉकस
एक साल में श्री अमृतसर में सरां बनाएगी हरियाणा कमेटी : प्रधान
——————————
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के दर्शन करने के लिए जाने वाली संगत के ठहराव हेतु एक सरां बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सरां एक साल में तैयार की जाएगी, ताकि हरियाणा से श्री दरबार साहिब जाने वाली संगत को रात्रि ठहराव की समस्या से निजात मिल सकें।
बॉकस
मैंबर का इखतियारी कोटा बढ़ा कर किया तीन लाख रुपये
——————————
बाबा बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया कि पिछले दिनों हुई जनरल हाउस की बैठक में मैंबर साहिबान का इखतियारी कोटा २ लाख से बढ़ा कर ३ लाख रुपये कर दिया गया था। कई जरुरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए मैंबर साहिबान का इखतियारी कोटा बढ़ाया गया है, तांकि अधिक से अधिक सहयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी समिति ने कानूनी मामलों की देखरेख का उत्तरदायित्व भी उन्हें सौंपा है।