जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने डॉक्टर से फिरौती मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने डॉक्टर से फिरौती मांगने के आरोपी नितिन पुत्र वजीर सिंह वासी भागल जिला कैथल हॉल वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च 2024 को सैक्टर-5 वासी डॉ. आकाश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका कन्डा चौंक कुरूक्षेत्र के पास इमैजिग एंड डाईगनोस्टिक सैन्टर है। दिनांक 30 मार्च 2024 को समय बाद उसी नंबर से ही व्हट्सएप कॉल आई और उसने नंबर पर व्हट्सएप दो वाईस मैसेज सैन्ड किए जिसमे उसने धमकी दी कि डा. साहब को कह देना कि या तो पचास लाख दो नही तो जान से मार देगे । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 4 अप्रैल 2024 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने कारवाई करते हुए मामले के आरोपी नितिन पुत्र वजीर सिंह वासी भागल जिला कैथल हॉल वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपी ने रोहतक से अपने नाम से नई सिम खरीदी थी: निरीक्षक मोहन लाल
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी मूल रूप से जिला कैथल का रहने वाला है। बचपन में आरोपी के माता-पिता का तलाक हो गया था जिस कारण आरोपी अपनी बुआ के पास गांव सारसा जिला कुरुक्षेत्र में रहने लगा था । बाद में आरोपी को वापस उसके गांव भागल जिला कैथल भेज दिया था। आरोपी ने फिरोती मांगने के लिए रोहतक से अपने नाम से नई सिम खरीदी थी। डॉक्टर से फोन करने और व्हाट्सएप मैसेज करने के बाद उस सिम को बंद कर दिया । बाद में आरोपी असला लेने के लिए बहादुरगढ़ चला गया था।