पिहोवा. पूर्व राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि गेहूं के सीजन में किसानों एवं व्यापारियों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इसे लेकर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर नजर रखने के लिए विशेष कमेटियों का गठन किया गया है। जो किसानों एवं व्यापारियों से तालमेल स्थापित करके सीजन में खरीद एवं लिफ्टिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलवाएंगी। विधायक संदीप सिंह गांव भैंसी माजरा, कमोदा, लोहार माजरा खिजरपुरा व खानपुर रोड़ान सहित कई गांवों में लोगों से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने 10 साल इस क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। उनकी कार्यशैली से सभी अच्छी तरह से प्रभावित हैं। जिसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिलेगा। पार्टी में संगठन लगातार शुक्रिया रहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में खरीद को लेकर बनी नीतियों से सभी किसान लाभांवित हुए हैं। किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट डाली जा रही है। फसल खरीद होते ही तुरंत उनके खातों में पेमेंट का मैसेज आ जाता है। इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व राज्य मंत्री के समक्ष रास्तों के निर्माण संबंधी समस्याएं रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव आचार संहिता हटते ही डेरों तक जाने वाले रास्तों को पक्का करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सीजन के दौरान एरिया में होने वाली आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है।पिहोवा और इस्माईलाबाद दोनों जगह दमकल केंद्र में अधिकारियों कोसभी व्यवस्थाएं पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा बिजली की सप्लाई भी ग्रामीण क्षेत्र में दिन में बंद रहेगी ताकि किसान अपनी फसल को बिना किसी नुकसान केमंडी तक पहुंचा सकें। इस मौके पर उनके साथ सुभाष भैंसी माजरा, रामकिशन सरपंच, सुखदेव, सुरेंद्र धीमान, मोहनलाल शर्मा, जय भगवान, वीरभान, जगदीश, तेजिंदर स्याहपोश सहित कई लोग मौजूद रहे।