कुरुक्षेत्र 3 अप्रैल अग्नि अग्निशमन विभाग लाडवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाडवा में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आग के प्रकार व उसे बुझाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के एलएफएम मदनलाल व फायर आप्रेटर गुरदीप सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देकर आग बुझाने के तरीके को सिखाया गया। अग्निशमन की गाड़ी द्वारा अस्पताल परिसर में कैसे आग को बुझाया जाए इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी। इस संदर्भ में एक मॉक ड्रिल भी की गई जिसमें अगर आपातकाल समय में कहीं भी आग लग जाती है तो उसको कैसे बुझाया जाता है इस बारे में कार्य करने के तरीके बताए व कार्य प्रणाली को सभी स्वास्थ्य कर्मचारी तथा अधिकारियों से खुद प्रशिक्षण करवाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य के लाडवा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णकांत ने बताया कि इस समय ग्रीष्मकालीन समय आने वाला है और जगह-जगह पर आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और सभी को बताया गया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी तो लाइट का उपयोग योगिता अनुसार ही करें। ज्यादा लोड होने पर भी जो सप्लाई आ रही है वहां पर स्पार्किंग का खतरा बढ़ जाता है और आग लगने की संभावना हो जाती है। इसलिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए अगर किसी भी समय में या कहीं भी आग लग जाती है तो उसे आपातकाल में 112 नंबर पर संपर्क करना चाहिए। इससे समय रहते हुए टोल फ्री नंबर 112 से जुड़े स्वास्थ्य, पुलिस तथा दमकल विभाग एक साथ मिलकर तत्परता से कार्य कर सके। इस मौके पर डा. जसविंद्र, डा. केके मल्होत्रा सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *