कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शेड्यूल के अनुसार संचालन शाखा द्वारा यूजी वार्षिक पार्ट- III की परीक्षाओं की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूजी वार्षिक पार्ट- III की परीक्षाएं 15 मई, 2024 से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि ऑफलाइन मोड़ में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी संबंधित केन्द्रो व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने बताया कि 15 मई से ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होने वाली यूजी वार्षिक परीक्षाओं में बीए/बीएससी पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), बीकॉम पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), बीसीए पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), शास्त्री पार्ट- III (एनुअल सिस्टम) की परीक्षाएं शामिल है।
इस अवसर पर सहायक कुलसचिव कश्मीरी लाल, शिव कुमार, अनिल सिंगला, जयपाल, देवेन्दª सिंह, सचिन कुमार व पवन भट्ट आदि उपस्थित रहे।