डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ग्रामीण आंचल गांव घराड़सी में स्थित सोम कान्वेंट गुरुकुल में वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में  जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी ने शिरकत की, वहीं सोम गुरुकुल के चेयरमैन सुभाष चौहान समेत कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 स्कूल के बच्चों ने मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण व नारी सशक्तिकरण पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी डीपी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए। बड़ों का आदर व छोटों से प्यार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। बच्चों को कड़ी मेहनत कर देश का भविष्य संवारने में अपना योगदान देना चाहिए। गुरुकुल चेयरमेन एवं स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ रखना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए हमें पौधा लगाने के साथ इनकी देखभाल भी करना चाहिए।
इस मौके पर गुरुकुल के निदेशक सुभाष चौहान ने कहा कि गुरुकुल स्कूल भारतीय संस्कृति की पहचान है। यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल इस क्षेत्र के लिए किसी गौरव से कम नहीं है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान से जुड़े लघु नाटक में छात्रों की बेहतर प्रस्तुति की प्रशंसा की और बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों, बच्चों और स्टाफ को शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *