पिपली, 29 मार्च
ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आगे बढऩे के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना जरूरी है। तभी व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में पास-फेल होना कोर्ई मायने नहीं रखता। लेकिन इस सोच को बदलने के लिए हमें अपनी नियत और नियति को सही रखना होगा। चीमा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोरथला में बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम में मुख्यतिथि के रूप में बोल रहे थे। मंच का संचालन अध्यापिका सुमन दहिया द्वारा बखूबी किया गया। चीमा ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी होने चाहिएं। जो व्यक्ति को आगे बढ़ाने में बेहद करारगर साबित होते हैं। बच्चे को संस्कार देने में अध्यापकों के साथ अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है। इस दौरान चीमा ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्टेशनरी का समान देकर सम्मानित किया है। इसके साथ ही अभिभावकों को आश्वासन दिया कि पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनकी ओर से हर संभव सहयोग देने का काम किया जाएगा। चीमा ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। जो आगे पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर खेलों के माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने का काम करें। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यतिथि चीमा को विद्यालय स्टॉफ व एस.एम.सी. सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चीमा ने विद्यालय के स्टॅाफ की सराहना भी की। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज शारदा देवी,जसवंत सिंह,एस.एम.सी. प्रधान रीना उपाध्यक्ष संगीता,बलिंद्र सिह दुधला, पंच उमा,करमो देवी, राजेश कुमार,रिंकु, कुसुम ,आाश देवी, सोनिया खान, निर्मला,ऋतु रानी,सुदेश आर्य, संतोष, काजल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति गण मौजूद थे।