केयू यूआईईटी मैकेनिकल टीम ने एनएमआईईटी, पुणे महाराष्ट्र में आयोजित अरावली टेरेन व्हीकल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेस्ट इनीशिएटिव अवार्ड व डॉ. विशाल अहलावत ने सर्वश्रेष्ठ संकाय सलाहकार का पुरस्कार जीता
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 29 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान की मैकेनिकल टीम ने एनएमआईईटी, पुणे महाराष्ट्र में 20-24 मार्च 2024 को आयोजित अरावली टेरेन व्हीकल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेस्ट इनीशिएटिव अवार्ड तथा डॉ. विशाल अहलावत ने सर्वश्रेष्ठ संकाय सलाहकार का पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने यूआईईटी संस्थान की पूरी टीम व डीन इंजीनियरिंग, यूआईईटी के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ-साथ यूआईईटी संस्थान के लिए बड़े गर्व एवं हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि केयू यूआईईटी संस्थान में स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए दो इंक्यूबेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही केयू यूआईईटी संस्थान में विद्यार्थियों के लिए नवाचार एवं उद्यमिता संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। केयू डीन इंजीनियरिंग एवं यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में यूआईईटी संस्थान निरंतर प्रगति के पथ अग्रसर है। उन्होंने बताया कि एनएमआईईटी, पुणे महाराष्ट्र में आयोजित रेसिंग अरावली टेरेन व्हीकल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केयू यूआईईटी की वोल्फ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 52 टीमों में से 24 में जगह बनाई तथा फिर एंड्योरेंस ऑफ-रोड रेस में लागत, डिजाइन, व्यवसाय योजना, त्वरण और सहनशक्ति के मूल्यांकन के आधार पर समग्र रैंक प्राप्त कर बेस्ट इनीशिएटिव अवार्ड के साथ सात हजार रुपये का पुरस्कार राशि भी जीती। वहीं डॉ. विशाल अहलावत को सर्वश्रेष्ठ संकाय सलाहकार व 10हजार रुपये पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। प्रो. सुनील ढींगरा ने अरावली टेरेन व्हीकल चैंपियनशिप (एटीवीसी) प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समर्थन व प्रोत्साहन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का धन्यवाद व्यक्त किया।
पहली बार रेसिंग अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप में भाग लेकर रचा इतिहास
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के मैकेनिकल विभाग की वोल्फ टीम ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की रेसिंग अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप में भाग लेकर इतिहास रचा। प्रतियोगिता में वोल्फ टीम एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने बिना किसी रुकावट के लगातार 19 लैप तक दौड़ लगाई तथा निर्णायक मंडल एवं दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। टीम वोल्फ का नेतृत्व पंकज धनखड़ (कप्तान), उप-कप्तान आलोक कुमार, साहिल (ऑफ-रोड वाहन के चालक), कुलश्रेष्ठ (सह-चालक) व दीपक ने किया तथा मोनिका, धुन, दीक्षा, जतिन, नितिन, विवेक व सोनू टीम वोल्फ के सदस्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का मार्गदर्शन डॉ. संजय काजल, डॉ. सुनील नैन और डॉ. विशाल अहलावत ने किया। डॉ. विशाल अहलावत ने अरावली टेरेन व्हीकल चैंपियनशिप (एटीवीसी), प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदान किए गए सभी समर्थन और प्रोत्साहन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया।