बाबैन, 28 मार्च
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रहलादपुर में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के आदेशानुसार मेंटरिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे असिस्टेंट प्रोफेसर अमित विशिष्ट के द्वारा बच्चों को साइंस इन अवर डेली लाइफ से अवगत करवाया। असिस्टेंट प्रोफेसर अमित विशिष्ट ने बच्चों को भविष्य में साइंस स्ट्रीम के फायदों से अवगत कराया तथा बताया कि किस प्रकार बच्चे विज्ञान में हायर एजुकेशन ग्रहण कर सक्सेसफुल हो सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार पीजीटी हिस्ट्री, सपना रानी पीजीटी केमेस्ट्री, अनुराग आईटी भी मौजूद रहे। सपना रानी पीजीटी केमेस्ट्री ने बच्चों को लर्निंग ऑफ साइंस बाय डूइंग एक्टिविटी मोटो के तहत गतिविधियां करवाई गई । जिसमें सृष्टि ने प्रथम स्थान, संजना ने द्वितीय स्थान और तान्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।