करीब 1.5 लाख रूपये कीमत के 29.6 किलोग्राम वजनी 606 अफीम के पौधे बरामद

जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम के पोधे उगाने के आरोपी शीशा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गुमथला गढू जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके उसके कब्जा से करीब 1.5 लाख रूपये कीमत के 29.6 किलोग्राम वजनी 606 अफीम के पौधे बरामद करने में सफलता हासिल की है।                                                         जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2024 को अपराध अन्वेषण  शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देश में के सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह, हवलदार लखन सिंह, ललित कुमार, महेश कुमार, विजय कुमार व गाड़ी चालक दिनेश कुमार की टीम पुलिस चौंकी गुमथला गढू के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शीशा सिंह वासी गुमथला गढू ने अपने बाड़ा के अंदर आड़ लगाकर काफी मात्रा मे बिना लाईसैंस व परमिट के अफीम की फसल उगाई हुई है । अगर शीशा सिंह के मकान के पास बने बाड़ा पर रेड की जाए तो उसके बाड़ा से अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। सूचना पर पुलिस टीम गुमथला गढू में शीशा सिंह के  बाड़ा में पहुंची जहां पर काफी संख्या में अफीम के पौधे खड़े पाए गए । मौका पर राजपत्रित अधिकारी अनिल कुमार  उप पुलिस अधीक्षक पेहवा को बुलाया गया। मौका पर खड़े व्यक्ति से उसका नामपता जिसने पूछने पर अपना नाम शीशा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी गुमथला गढू जिला कुरुक्षेत्र बताया । राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस टीम द्वारा शीशा सिंह के बाड़े से 606 अफीम के पौधे जिनका वजन 29.6 किलोग्राम है बरामद हुए । बरामद पोधों की कीमत करीब करीब 1.5 लाख रूपये है । आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक ऋषिपाल ने आरोपी शीशा सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *