पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी गाय व बैलों को शाहबाद की गौशाला में भेजा
——————-
ग्रामीणों का कहना है गौ तस्करों के द्वारा जंगल में बाध्ंाा हुआ था गाय व बैलों को
बाबैन राकेश शर्मा
गांव ईशरहेड़ी के जगंलों में अज्ञात लोगों के द्वारा गांव ईशरहेड़ी के घने जंगलों के बीच लगभग 12 गाया व बैलों को बांधा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बीड़ सुजरा निवासी बंटी सैनी व अन्य ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहे थे तो उनकी नजर अचनाक घनें जगलों के बीच बंध रहे गाय व बैलो पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत डॉयल 112 नंबर पर काल तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने मौके पर देखा की अलग अलग जगहों पर लगभग 12 गाय व बैलों को बांध रखा है तो डॉयल 112 के पुलिस अधिकारी ने बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार को सूचना दी तो बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार अपने दलबल के साथ गांव ईशरहेड़ी के जंगल में पहुंचे तो देखा ती अज्ञात लोगों के द्वारा गाय व बैलों को पेड़ो से बांध रखा है तो बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने आस पास के खेत लगते हुए ग्रामीणों को पशुओं के बारे में पूछाताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि वे पशु अज्ञात लोगों के द्वारा बांधे गए है। बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से पशुओं को जंगलों से बाहर निकालने का काम किया और उन्हें ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से शाहबाद की गौशाला में भेजने का काम किया गया।
बाक्स
ग्रामीण बंटीह सैनी, रमेश नंबरदार नारायणगढ माजरी, रजत कुमार, गुरमेल सिंह, भीम सिंह, हुक्कमचंद, प्रिंस कुमार का कहना है कि गांव ईशरहेड़ी के जगलों में गौ तस्करी का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गाय व बैलो को नशा दिया हुआ है क्योकि पशुओं को जगंल से बाहर निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है जंगल के बीच में पशुओं को काटने जेसी घटना को भी इनजाम दिया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है सभी गाय व बैलो का नए रस्से बंधे हुए थे और कुछ गाय व बैलो को ज्यादा नशा देने के कारण व सही ढंग से उठ नही पा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है अगर आज इन गाय व बैलो को पुलिस के द्वारा गौशाला मं नही छोड़ा जाता तो कुछ गलत कार्य होने की समभांवना बनी हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की इस प्रकार के गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए।
बाक्स
ग्रामीण बंटीह सैनी, रमेश नंबरदार नारायणगढ माजरी, रजत कुमार, गुरमेल सिंह, भीम सिंह, हुक्कमचंद, प्रिंस कुमार का कहना है कि गांव ईशरहेड़ी के जगलों में गौ तस्करी का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गाय व बैलो को नशा दिया हुआ है क्योकि पशुओं को जगंल से बाहर निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है जंगल के बीच में पशुओं को काटने जेसी घटना को भी इनजाम दिया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है सभी गाय व बैलो का नए रस्से बंधे हुए थे और कुछ गाय व बैलो को ज्यादा नशा देने के कारण व सही ढंग से उठ नही पा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है अगर आज इन गाय व बैलो को पुलिस के द्वारा गौशाला मं नही छोड़ा जाता तो कुछ गलत कार्य होने की समभांवना बनी हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की इस प्रकार के गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करनी चाहिए।