कुरुक्षेत्र, 28 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर संचालन शाखा दूरा पीजी सेमेस्टर की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तथा संबंधित महाविद्यालयों की पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मई, 2024 से शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि ऑफलाइन मोड़ में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में भी संबंधित केन्द्रों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट संबंधित सूचना सभी विभागाध्यक्षों, महाविद्यालयों के प्राचार्यों को व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 1 मई से ऑफलाइन मोड़ में आयोजित होने वाली पीजी परीक्षाओं में एमकॉम इंर्फोमेशन टेकनोलॉजी, एमए हयूमन राईटस, एमएससी (अप्लाईड फिजिक्स, इंडस्ट्रियल केमेस्टी), एमकॉम, एमए राजनीति शास्त्र एवं एमए डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज, एमए एजुकेशन, बीएड स्पैशल एजुकेशन (वीआई), एमएससी जूलॉजी, एमएससी फोरेंसिक साईंस, एमएससी बॉयोटेक्नोलोजी, एमएससी बॉयोकैमेस्ट्री, एमएससी बॉटनी, एमएससी होम साईंस (सीबीसीएस-एलओसीएफ), एमएससी होम साईंस (नॉन सीबीसीएस), एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, एमए एआईएच कल्चर एंड आरकेलोजी, एमएससी जियोग्राफी, एमएससी एपलाईड जियोलॉजी, एमए इतिहास, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए साईकोलॉजी, एमएचएम एंड सीटी (री-अपीयर), एमपीएड, बीपीएड, एमए योगा की दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल है।
उपरोक्त के अतिरिक्त एमएससी फोरेंसिक साइंस (पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) द्वितीय, चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन डाईटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन स्किन एंड हेयर थेरेपी एंड पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाईनिंग, एमएड स्पैशल ऐजुकेशन (वीआई) द्वितीय सेमेस्टर, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएम एंड सीटी) द्वितीय, चौथे एवं छठे सेमेस्टर (सीबीसीएस एवं नॉन सीबीसीएस), पीजी डिप्लोमा इन फलोरिक्लचर, पीजी डिप्लोमा इन नॉलेज ट्रेडिशनस इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन आरकेलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, बीए एलएलबी (ऑनर्स) एवं बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) द्वितीय, चौथे, छठे, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर, एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी चौथे, छठे व आठवें सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग, साइकोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन, पीजी डिप्लोमा इन योगा द्वितीय सेमेस्टर एवं पीजी डिप्लोमा इन योगा थैरेपी आदि की परीक्षाएं भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *