केयू टीपीएमसी द्वारा स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक ग्रेड-1, सीनियर तकनीकी सहायक-2, तकनीकी सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला सहायक आदि तकनीकी कर्मचारियों को सर्टिफिकेट किए वितरित
कुरुक्षेत्र 27 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्तमान समय में सभी कर्मचारियों को कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। कर्मचारियों को अपना कार्य बोझ न समझकर आनन्द के साथ करना चाहिए तथा काम के प्रति श्रद्धा भाव रखना चाहिए। वे बुधवार को सीनेट हॉल में केयू ट्रेनिंग, प्लानिंग और मॉनिटरिंग सेल द्वारा स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक ग्रेड-1, सीनियर तकनीकी सहायक-2, तकनीकी सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला सहायक आदि तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण परीक्षा पास करने के उपरांत सर्टिफिकेट वितरित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सदैव अपने काम एवं संस्थान की तारीफ करें तथा स्वयं को संस्थान से बड़ा ने समझे।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आईयूएमएस पोर्टल लागू होने से फीस, छात्रावास एवं परीक्षा संबंधी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है तथा आने वाले समय में ई-फाईलिंग सिस्टम द्वारा कार्य में पारदर्शिता, वैद्यता एवं समय के साथ खर्चे की भी बचत होगी। इसके साथ ही कुलपति प्रो. सोमनाथ ने आईयूएमएस के लिए कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की तथा स्टोर कीपर, तकनीकी सहायक ग्रेड-1, सीनियर तकनीकी सहायक-2, तकनीकी सहायक ग्रेड-3, प्रयोगशाला सहायक आदि तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण परीक्षा पास करने के उपरांत सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। इस अवसर पर टीपीएमसी के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने मुख्यातिथि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कोर्स को कोऑर्डिनेटर यूआईईटी के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
यूआईईटी निदेशक एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि गैर-शिक्षक कर्मचारियों में कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।
केयू टीपीएमसी के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने मुख्यातिथि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. सुनील ढींगरा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य गैर-शिक्षक कर्मचारियों को तकनीकी रूप से सक्षम एवं सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तथा 8 जनवरी से 13 जनवरी 2024 के बीच दो बैचों के गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत आज परीक्षा ली गई जिसके बाद सफल प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक अनिल लोहट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *