अंबाला कैंट- 23 मार्च, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के प्रांगण में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य मे राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक ‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन, प्रोफेसर वीर सेन विनय मल्होत्रा( ट्रस्ट) पंजीकृत के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ॰ रोहित दत्त ने छात्रों कॊ बताया कि हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि है। विभागाध्यक्ष डॉ॰ नैन ने बताया कि जीएमएन कालेज विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्थान के लिए वचनबद्ध है। प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ॰ तृप्ति शर्मा ने बताया कि छात्रों कॊ अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक रहना चाहिये, जिसके लिये जरूरी है कि वे राष्ट्र संबंधी प्रत्येक अवधारणा कॊ समझे। प्रतियोगिता बी. ए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये थी। छात्रों कॊ दो शीर्षक -‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ और ‘नागरिक संशोधन अधिनियम’ दिये गये। जिसपर छात्रों ने पोस्टेर बनाए तथा उसका विवरण भी किया। इस प्रतियोगिता में 37 छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ॰ विनय कुमार मल्होत्रा (अध्यक्ष, प्रो. वीर सेन विनय मल्होत्रा ट्रस्ट (पंजीकृत) ),विभाग से डॉ॰ राकेश कुमार , डॉ॰ सरोज बाला तथा लवप्रीत सिंह उपस्थित रहे। डॉ विनय मल्होत्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने शहीदी दिवस का महत्व बताकर छात्रों कॊ राष्ट्र के पार्टी सजग रहने के लिये कहा। उन्होंने विजेताओं कॊ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं की श्रेणी मे प्रथम पुरस्कार बी. ए. प्रथम वर्ष की रोशनी; द्वितीय पुरस्कार रिया (बी. ए. प्रथम वर्ष); इशू और हर्ष (बी. ए. प्रथम वर्ष) को तृतीय पुरुस्कार तथा निकिता और सुमित (बी. ए. प्रथम वर्ष) कॊ सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये।