लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में मीडिया का रहेगा अहम योगदान, 29 अप्रैल को जारी होगा गजट नोटिफिकेशन
लाडवा 21 मार्च सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक नसीब कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 93 हजार 351 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अहम पहलू यह है कि इस बार लोकसभा चुनावों में 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के मतदाता घर बैठकर ही अपने मत का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए मतदाता को निर्वाचन आयोग की सक्षम एप और जिला निर्वाचन कार्यालय या एआरओ को लिखित आवेदन देना होगा। इस आवेदन के बाद प्रशासन की तरफ से घर बैठकर वोट डालने की व्यवस्था की जाएगी।
एआरओ नसीब कुमार वीरवार को नई अनाज मंडी लाडवा धर्मशाला में लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने में मीडिया का अहम योगदान रहेगा। इस देश में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। इसलिए मीडिया स्वतंत्र रूप से लोकसभा आम चुनाव की गतिविधियों को समाज के समक्ष रख सकते है। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किया जा चुका है। इस चुनाव कार्यक्रम में 29 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन होगा और नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, 6 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते है, इसके उपरांत 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून को मतों की गणना का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 193351 मतदाताओं में 93086 महिला और 2 वोट थर्ड जेंडर के है। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से टोल फ्री नंबर 1950 के लिए कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर चुनावों से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते है और कोई भी जानकारी ले सकते है। इसके अलावा सी-विजिल एप पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है और सक्षम एप पर 85 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग या पीडब्लयूडी मतदाता मदद के लिए आवेदन कर सकते है।