गांव सलपानीकलां में गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब के लिए दिए ५१ हजार रुपये
कुरुक्षेत्र, २० मार्च
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी कुरुक्षेत्र के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि एचएसजीएमसी द्वारा अपना कार्य बाखूबी किया जा रहा है। अपना प्रमुख कार्य धर्म प्रचार करने के साथ-साथ हरियाणा कमेटी द्वारा सामाजिक सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। वे बुधवार को गुरुद्वारा धन-धन श्री गुरु रामदास जी गांव सलपानीकलां में ५१ हजार रुपये का सहायता राशि का चैक भेंट करने पहुंचे थे।
अजरना ने कहा कि संस्था के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध की अगुवाई में हरियाणा कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिबान के अनेक अधूरी पड़े कार्य किए जा रहे हैं। कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में तीन मंजिला सरां बनाई जा रही है, जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। तीन मंजिला इस सरां में लिफट लगाई जाएगी, जो बेसमैंट से शुरु होकर भवन की छत तक जाएगी। इस सरां में करीब ४० कमरें बनाए जाएंगें। इसके अलावा सरां के कमरों में उच्च स्तर के डबल बैड, कुर्सियां, टेबल व कपबोर्ड सहित जरुरत का अन्य सामान मौजूद होगा, ताकि संगत को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व पर दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश व हरियाणा राज्य के अलग-अलग जिलों से हजारों की तदाद में संगत यहां पहुंचती है, तो ऐसे में उनके निवास का उचित प्रबंध करने के लिए ही यहां सरां बनाने की परियोजना तैयार की गई। इसके साथ ही संस्था द्वारा जरुरमंद लोगों द्वारा आवेदन करने पर उनकी आर्थिक सहायता भी की जा रही  है। सहायता के लिए प्रार्थना पत्र पर सहयोग करने के लिए हरियाणा कमेटी के मैंबर साहिबान अपने-अपने कोटे से सहायता भी कर रहे हैं। संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से प्रदेश की संगत काफी उत्साहित है। संस्था द्वारा बच्चों को धर्म व गुरबाणी से जोडऩे के लिए गुरबाणी कंठ मुकाबले भी करवाए जाते हैं और बच्चों को सिख रहित मर्यादा की जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर उनके साथ सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल, तजिंदर सिंह मक्कड़, दिलबाग सिंह, जसपाल सिंह, बलबीर सिंह, हरपाल सिंह, पंजाब सिंह, मेजर सिंह, सतनाम सिंह, सरपंच बलिहार सिंह, दवेंदर सिंह, आस्सा सिंह, सुखा सिंह विर्क, अजीत सिंह, शाम सिंह, गुरजंट सिंह, परमजीत सिंह, हरदीप सिंह विर्क, देवेंद्र सिंह गोगिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *