जनता ने समर्थन दिया तो विकास व रोजगार की दृष्टि से हल्के की तस्वीर को बदलने का काम करेंगे
बाबैन, 20 मार्च (राजेश कुमार) : ब्लॉक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि जनता ने यदि उन्हें अपना समर्थन दिया तो वे विकास व रोजगार की दृष्टि से हल्के लाडवा की तस्वीर को बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज लाडवा हल्के के विकास को गति देने व युवाओं के रोजगार के लिए एक बदलाव की जरूरत है और वे राजनीति के माध्यम यह काम प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
विक्रमजीत चीमा गांव रामसरन माजरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर रिंकू सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। इस अवसर पर रामस्वरूप, बलैती राम, चंदन राम, प्रेमचंद, मुकेश कुमार, अवतार सिंह, सुरेन्द्र, अशोक कुमार, रामकुमार, गौरव, हर्ष, लक्ष्य, पुनित के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि लाडवा हलके के युवा खेलों में आगे निकले जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि वे इसी उद्देश्य से युवाओं को खेल किटें देकर उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि युवा नशे जैसी बुराई का शिकार ना हो। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश के खिलाडी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम चमकाए इसके लिए वे खेलने वाले युवाओं की हर मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि लाडवा हल्के के युवा भी खेलों में अपनी एक अलग पहचान बनाऐं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा खेलों में उमदा प्रदर्शन करके नाम कमा सकते हैं और उन्हें केवल सही मार्गदर्शन की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि हल्के के हर गांव में उन्हें युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *