अंबाला कैंट -19 मार्च,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त की अध्यक्षता में, राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं ड्रॉप्स ऑफ चेंज के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना रहा ।रैली की शुरुआत प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। डॉ दत्त ने कहा कि है यह रैली एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे समाज में व्याप्त समस्याओं को सामने लाने और उनका समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि जी.एम.एन कॉलेज सदैव आम जनता को बेहतर और समृद्ध समाज की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रयासरत रहता है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज को समृद्ध, संबलित और समानता की भावना से युक्त बनाना है। रैली के संयोजक डॉ राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली में हमने विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी दी है, जैसे कि जातिवाद, लिंग भेदभाव ,अशिक्षा और अन्य समस्याएं। इस रैली में राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष.एस.एस नैन, डॉ.राकेश कुमार ,डॉ तृप्ति शर्मा, श्री लवप्रीत सिंह एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहे।