अंबाला कैंट- 19 मार्च ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को पावर पॉइंट प्रस्तुतियों को सुगमता पूर्वक बनाने और सीखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ उपिन्द्र कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस व्यावसायिक दौर में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को प्रभावी तरीके से तैयार करना और उन्हें समझना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के तहत हमने कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को पावर पॉइंट के उपयोग की महत्वपूर्णता पर जागरूक किया ताकि सभी व्यावसायिक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके। यह कार्यक्रम उनके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके पेशेवर गतिविधियों में भी एक नई दिशा प्रदान करेगा । इस कार्यक्रम में ट्रेनर के तौर पर डॉ सुरजीत ने संयोजन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कंप्यूटर विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम से हमें विषय से संबंधित प्रैक्टिकल की जानकारी मिलती है जिससे हम अपनी कार्य कुशलता को बढ़ा सकते हैं । कंप्यूटर विभाग के प्राध्यापक डॉ सुरजीत ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक एवं गैर शिक्षण विभाग को पावर पॉइंट विषय पर नवीनतम विशेषताओं की जानकारी देना है ताकि हम अपनी कार्य कुशलता को बढ़ा सके ।इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों ने बढ़- चढ़कर अपनी सहभागिता दी।