मेले की तैयारियों के लिए लगाई गई अधिकारियों की डयुटी, श्रद्घालुओं को नहीं आने दी जाएगी कोई कमी, सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्रद्घालु करेंगे मंदिरों व गुरुद्वारों के दर्शन

पिहोवा 18 मार्च – अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल 2024 तक चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाएगा। पिहोवा में आयोजित होने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्घालू सरस्वती तट पर स्नान करेंगे तथा अपने पित्रों की आत्मा की शांंति के लिए पाठ-पूजा करवाएंगे।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा सोमवार को पिहोवा के रामलीला भवन में चैत्र चौदस मेला 2024 को भव्य व शांतिमय ढंग से मनाने के लिए उपमंडल पिहोवा के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। एस मौके पर उनके साथ उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समय रहते चैत्र चौदस मेले की तैयारियों को पूर्ण कर लें। तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की कौताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्घालू आते हैं। सभी श्रद्घालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिले, इसके लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जाए। यदि कोई कैमरा ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहा तो उसे तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करवाया जाए।
बैठक में मेला प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि चैत्र चौदस मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, पानी व्यवस्था एवं अस्थाई शौचालय के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, सरस्वती तीर्थ से पानी की निकासी एवं पुन: भराई के लिए सिंचाई विभाग, बिजली के लिए यूएचबीवीएन, स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग, सफाई के लिए नगरपालिका, मेला क्षेत्र में कार्यालयों एवं स्टॉल की व्यवस्था हेतु तहसीलदार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, सिविल सर्जन विभाग, यातायात एवं के्रन के लिए परिवहन विभाग, अग्रि नियंत्रण के लिए अग्रिशमन विभाग, जीवन बचाव व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, तहसीलदार तथा केडीबी विभाग, विश्राम गृह के लिए तहसीलदार, एसडीएम तथा मार्किट कमेटी, पार्किंग के लिए परिवहन विभाग, मनोरंजन स्थल पर मेला प्रशासक व मेला अधिकारी सहित विभिन्न विभागों की डयुटियां लगाई गई हैं।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पिहोवा मेला के दौरान 5 पुलिस चैक पोस्ट लगाए जाएंगे। ये चैक पोस्ट अम्बाला रोड, गुहला-पिहोवा रोड, कैथल रोड, गलेडवा रोड तथा कुरुक्षेत्र रोड पर लगाए जाएंगे। इन चैक पोस्टों पर पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डयुटी देंगे ताकि एक ही स्थान पर पूर्ण चैकिंग हो सके व मेले में आने वाले यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर न रूकना पड़े। उन्होंने कहा कि सरस्वती तट पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्घालू अपने पित्रों की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना करवाने आते हैं। सभी श्रद्घालुओं की सुरक्षा रखना प्रशासन का प्रथम कार्य है। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की तैनाती वर्दी में तथा सिविल डै्रस में भी की जानी चाहिए ताकि श्रद्घालुओं के वेश में शरारती तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। बैठक में नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, मंडल अध्यक्ष साधु सिंह सैनी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *