कला सृष्टि मंच के होली महोत्सव में हुआ धमाल
कला सृष्टि मंच हर वर्ष नृत्य, गायन एवं मस्ती के साथ मनाता है होली का त्योहार

कुरुक्षेत्र, 18 मार्च : हर त्यौहार की भांति इस बार भी कला सृष्टि मंच द्वारा एक होटल में होली उत्सव को बड़े उत्साह से मनाया गया। कला सृष्टि मंच के बारे में राजेश सिंगला ने बताया कि यह समूह गत 6 वर्षों से विभिन्न प्रकार के उत्सवों को संस्कार और परंपरा को जीवित रखने के लिए मना रहा है। 45 से 70 वर्ष तक की संभ्रांत परिवारों की महिलाएं एवं पुरुष संस्कार को मानने के लिए कटिबद्ध हैं। होली आई रे कार्यक्रम के लेखक और निर्देशक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन कलाकार बृज शर्मा गत 40 वर्षों से कला को समर्पित होकर समाज की सेवा कर रहे हैं। होली उत्सव को फूलों की बरसात से गायन, नृत्य और अभिनय के माध्यम से मनाया गया। बृज शर्मा ने बताया कि होली का मतलब ही है, प्यार से भरी मस्ती। इस कार्यक्रम में युवाओं ने भी खूब धमाल मचाया। कला सृष्टि मंच द्वारा होली आई रे विषय को लेकर आयोजित कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य पुरुषों एवं महिलाओं ने गायन, नृत्य, अभिनय इत्यादि प्रस्तुतियों के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा उमा सुधा, मधु मल्होत्रा, स्वाति गुप्ता, मीरा गौतम, लक्ष्मी अरोड़ा, रेणु खुंगर, सरिता दहिया, सपना चावला, रमा शर्मा, नीरज आश्री, डा. स्वरित शर्मा, मंजू सिंगला, भावना शर्मा, रश्मि सीकरी, दमन शर्मा, आशी खेत्रपाल, शालिनी शर्मा, साक्षी गौतम, विभा अग्रवाल, संतोष शर्मा, रीत शर्मा, श्रुति शर्मा, सौरभ चौधरी, डा. दीपक कौशिक, दया सिंह स्वामी, सुरेन्द्र जोशी, संजीव, रिंकू छाबड़ा, शिव कुमार किरमच, दीपक शर्मा, सुशील कुमार, अनिल कपूर, डा. सत्य भूषण, पृथ्वी गौतम, मनीष जिंदल, अवनीश गोयल, कपिल बत्रा, रमेश खुंगर, सहदेव शर्मा, सुनील दत्त शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

फोटो परिचय : कला सृष्टि मंच के होली महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए कलाकार लोग एवं कार्यक्रम के उपरांत संस्था के पदाधिकारी, सदस्य एवं अतिथिगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *