अंबाला कैंट-15 मार्च ,2024
शुक्रवार को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में माननीय अनिल विज के जन्म दिवस के अवसर पर जेसीआई अंबाला एवं यूथ रेड क्रॉस, एन.एस.एस ,एनसीसी ,वूमेन सेल, स्पोर्ट्स क्लब, एस.ङी.जी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री विकास चोना ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे समाज में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां फैली है उन्हें दूर करने की जरूरत है। डॉ दत्त ने कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ.राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया ।इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए जेसीआई अंबाला से जे.एफ.एम लक्षित अग्रवाल(आइ.पी.पी), जे.सी एच.जी.एफ रोहित जैन( प्रेसिडेंट) जे.सी विभु अरोड़ा,(सेक्रेटरी) जे.सी नमन जैन (वीपी कम्युनिटी डेवलपमेंट) एवं प्रियंकु शर्मा मौजूद रहे।