अंबाला कैंट- 15 मार्च ,2024
मेमोरियल नेशनल कॉलेज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त के मार्गदर्शन में करियर और मार्गदर्शन सेल ने, सार्वजनिक क्षेत्र में करियर अवसरो के विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर ज्योति शर्मा,(जीके फैकेल्टी), सतवीर धीमान( मैथ्स फैकेल्टी) राजीव शर्मा( रीजनिंग फैकल्टी) ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के. के पूनिया ने मुख्य अतिथियों का कॉलेज प्रांगण मे पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ताओं ने बेहद ही सरल शब्दों में विद्यार्थियों को सरकारी विभागों और उनके क्षेत्र में रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की, जिससे छात्रों को अपने करियर की योजना बनाने में मदद मिल सके । प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि यह व्याख्यान छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र में उनके करियर के विकल्पों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ नेहा के द्वारा प्रेषित किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉ अनुराधा ,डॉ नेहा ,प्राध्यापक लवप्रीत एवं 50 के करीब विद्यार्थी मौजूद रहे।