गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त की अध्यक्षता में हरियाणा कला परिषद एवं जी.एम.एन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में संगीत विभाग द्वारा बसंतनाद शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य कलाकार के तौर पर उमेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर (सितार वादक) छत्तीसगढ़ से, दिव्यांश ठाकुर, (तबला वादक) एवं बंटी (बांसुरी वादक) ने शिरकत की। हरियाणा कला परिषद की ओर से आए विकास शर्मा, संगीत विभाग से डाॅ. मनजीत कौर एवं डाॅ. चंद्रपाल पूनिया एवं तरणवीर सिंह ने सभी कलाकारों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य कलाकार उमेश कुमार ने सितार पर दिव्यांश ने तबला तथा बंटी ने बांसुरी पर चारुकेशी राग एवं राग पहाड़ी में धुन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर डॉ. मंजीत कौर ने कहा कि हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम द्वारा हमने संगीत क्षेत्र में शिक्षा और समृद्धि की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जिससे सांस्कृतिक एकता की भावना को मजबूती मिलेगी । साथ ही विद्यार्थियों में संगीत के प्रति रुचि और समर्पण में भी वृद्धि होगी। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. चंद्रपाल पूनिया ने प्रेषित किया । इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के प्राध्यापकों के साथ-साथ अन्य विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. नियति, डॉ. नेहा अग्रवाल, प्रियंका, सुषमा, नेहा एवं बड़ी संख्या में संगीत विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।