अम्बाला, 12 मार्च
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि रेलवे देश की लाईफलाईन होती हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेल विस्तारण में निरंतरता में कार्य करते हुए आमजन को इसका लाभ दिलवाने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, उस संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना है। इसी कड़ी में आज देश में 85 हजार करोड़ रूपये की लागत से रेल परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया जाना शामिल है। यहां पहुंचने पर डीएफसीसीआईएल अम्बाला के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि कार्तिकेय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मेयर शक्ति रानी शर्मा को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात से वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से इन विकास कार्यों की सौगात देते हुए अपना शुभ संदेश भी दिया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के साथ-साथ अम्बाला के लिए भी एतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ रूपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित किया गया है। अम्बाला के लिए भी नींंव का पत्थर साबित होगा, यहां पर भी डीएफसीसीआईएल द्वारा न्यू अम्बाला सिटी रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ किया जाना शामिल है। पूरे देश व प्रदेश में जहंा पर विकास कार्यों से सम्बन्धित सबको अपना हक मिल रहा है, वहीं अम्बाला को भी अपना हक मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को एक अलग पटल पर ले जाने का काम कर रहे हैं। देश निरंतर उन्नति के पथ पर ओर अग्रसर है।
श्री कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर यह भी कहा कि रेल चलती रहे, देश को आगे ले जाती रहे, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृढ़ संकल्प है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की श्रृखंला में आज रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास इसका उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर रोज देश को नई-नई सौगाते देने का काम किया जा रहा है। बीते कल गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेस की सौगात मिली है। इस सौगात से दिल्ली के साथ-साथ गुरूग्राम, हरियाणा व आस पास के क्षेत्रों के साथ-साथ पर्यटन को इसका फायदा मिलेगा। जिस सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जाने का काम रहे हैं, उसका मैं समर्थक एवं प्रशंसक हुं। डीएफसीसीआईएल द्वारा नवनिर्मित फ्रेट कॉरिडोर की सौगात से अम्बाला को लाभ होगा। अम्बाला कैंट की तर्ज पर अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण एवं सौन्दर्यकरण किया जा रहा है।
श्री कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके  पर यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास एवं विस्तार हुआ है। लगभग 30 हजार किलोमीटर नई रेल लाईन बिछाने के साथ-साथ विद्युतीकरण व दोहरीकरण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे क्षेत्र के तहत जो उदघाटन एवं शिलान्यास किए गये हैं, उनमें 20 प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, 50 गुडस शैडो का पुनरूद्वार, 30 गति शक्ति कार्गों टर्मिनल, 5 वर्कशॉप रोड़ (डिपो), 20 रेल कोच रेस्तरां, 200 एक स्टेशन एक उत्पाद, 21 सौर उर्जा रेलवे स्टेशन, 30 डिजीटल नियंत्रण केन्द्र इत्यादि शामिल हैं। उन्होने यह भी कहा कि रेलवे बहुत बड़ी संस्था है और लाखों लोगों को यह रोजगार प्रदान करती है। देश को आगे ले जाने में रेलवे का अहम योगदान है। विकसित राष्ट्र की परिभाषा यह है कि एक ऐसा देश जिसमें हर व्यक्ति को सुव्यवस्थित तरीके से सुविधाएं मिलें और वर्ष 2047 तक  हम उन चुनिंदा देशो की श्रेणी में शामिल हों।
श्री कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला शहर में भी रेलवे से सम्बन्धित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आज रेलवे क्षेत्र के तहत अम्बाला को मिली सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी पेश की गई। इस मौके पर मेयर शक्ति रानी शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर रेलवे क्षेत्र में जो अभूतपूर्व कार्य किए गये हैं या किए जा रहे हैं उससे सम्बन्धित एक लघु फिल्म के माध्यम से इसे दिखाया गया।
इस मौके पर मेयर शक्ति रानी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, डीएफसीसीआईएल से चीफ ग्रुप जरनल मैनेजर नरूल होडा, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक जे.पी. गोयल, उप परियोजना प्रबंधक निर्मल सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, पार्षद यतिन बंसल, पूर्व मेयर रमेश मल, सुंदर ढींगरा, अनुभव अग्रवाल, अमन सूद, सद्दाम हुसैन, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *