शाहबाद 11 मार्च विधायक रामकरण ने कहा कि शाहबाद हल्के में तेजी के साथ विकास कार्य किए जा रहे है। इस हल्के के नागरिकों को बिजली, पीने का पानी, सडक़े, पक्के रास्तों जैसी सुविधाए उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसी उदेश्य को लेकर दिन-रात काम कर रहे है और सरकार ने हल्के के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी उपलब्ध करवाया है।श्
विधायक रामकरण सोमवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक रामकरण ने हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 12.25 लाख रुपए की राशि से राम नगर से हसनपुर बांध तक निर्मित रास्ते का उदघाटन किया, 10.30 लाख की लागत से बनने वाले काहनगड़ रोड से डेरा चांद माजरा तक के रास्ते का शिलान्यास, 12.84 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सिख फार्म मैन रोड से नसीब सैनी के घर तक बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया, 22.85 लाख की लागत से भौकर माजरा से हल्दाहेड़ी तक निर्मित सडक़ का उदघाटन किया, 20.41 लाख की लागत से निर्मित ठोल रोड से अश्वनी पंडित के घर तक रास्ते का उदघाटन, 3.34 लाख की लागत से सुखदेव के घर से श्याम लाल के घर तक बने रास्ते का उदघाटन, 8.53 लाख की लागत से छपरी रोड से नरेश के घर तक रास्ते का उदघाटन, 3.35 लाख की लागत से लाडवा रोड से प्रदीप कुमार के घर तक बने रास्ते का उदघाटन किया।
विधायक ने अधिकारियों व एजेंसियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखकर कार्य करना होगा। अगर किसी भी स्तर पर निर्माण सामग्री में कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी नहीं की जाएगी। इसलिए सभी अधिकारी पूरी मेहनत, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन तरसेम सिंह, एक्सईन अमित माहला, एसडीओ सुरेंद्र सिंह, जेई अमन शर्मा, विष्णु भगवान गुप्ता, सुकरम पाल, जिप सदस्य कंवर पाल, पार्षद रमेश कश्यप, डा. लक्की, जसबीर सैनी, जगतार तारा, निशा ठकराल, हीरा लाल, सरपंच सुखदीप सिंह मोहड़ी, डा. आशु सैनी, नाथी राम, जगबीर मोहड़ी आदि गणमान्य लोग और अधिकारीगण उपस्थित थे।