हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा की हुई अमह बैठक
कुरुक्षेत्र, 11 मार्च () हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा की सोमवार को रामगढिय़ा सभा धर्मशाला में एक बैठक हाकम सिंह संरक्षक की अध्यक्षता में हुई। बैठक की कार्रवाई रोशन लाल धीमान द्वारा की गई। बैठक सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे और सभा के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रामकुमार रंबा को छठी बार प्रधान बनाया गया और रोशन लाल धीमान को महासचिव व बलवंत सिंह रामगढिय़ा को खंजाची नियुक्त किया गया। सर्वसम्मति से प्रधान रामकुमार रंबा को अगली प्रबंधक कमेटी का चुनाव करने के लिए अधिकृत कर किया गया। नवनियुक्त प्रधान रामकुमार रंबा ने कार्यकारिणी का विस्तार अलग से करके सूचित कर दिया जाएगा। बैठक में इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई कि पिछड़ा वर्ग को चुनाव में हिस्सेदारी के अनुपात केलोकसभा में प्रतिनिधित्व दिया जाए और इस तरह विधानसभा में भी अनुपात के अनुसार पिछड़ा वर्ग को चुनाव में हिस्सेदारी दी जाए जो भी पार्टी पिछड़ा वर्ग को हिस्सेदारी देगी। पिछड़ा वर्ग उसी का समर्थन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने कहा कि सभी संगठित होकर समाज में फैली बुराईयां नशा खोरी, भ्रष्टाचारी को जड़ से खत्म करना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अलावा बिजली, पानी बचाओ प्रदूषण को खत्म करने के लिए पेड़-पौधे लगाए। बैठक में संरक्षक हाकम सिंह गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार रंबा को सच्चाई, ईमानदारी, सहनशीलता, निष्ठावानता से काम करने की शपथ दिलाई और रंबा ने कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो वह सदस्य महासभा के समक्ष रख सकता है। बैठक में जोगिंद्र सिंह, बलवंत सिंह रामगढिय़ा, भूपेंद्र सिंह प्रधान, इंद्रजीत ङ्क्षसह, चरणजीत सिंह, देवीदयाल सैनी, सतपाल रोहिला, प्रधान रविंद्र सिंह धीमान, अर्जुन धीमान, धर्मपाल धीमान, भगवानचंद वर्मा, जयराम कश्यप, जसवंत लाल कश्यप करनाल, प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, प्रेम नागवान, बलदेव सिंह, जोगिंद्र ङ्क्षसह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *