कुरुक्षेत्र 10 मार्च जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने कहा कि जिला के सभी बीपीएल व एएवाई पात्र कार्ड धारकों के ईकेवाईसी अपडेट का कार्य डिपो धारकों के पोश डिवाइस के माध्यम से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित डिपो धारक अपने पोश डिवाइस में 2.2वी सॉफ्टवेयर अपडेट करने उपरांत उसकी पोश मशीन में दर्ज पात्र कार्ड धारकों के ईकेवाईसी अपडेट का कार्य करेगा। इस कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करवाने के लिए संबंधित निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों द्वारा डिपो धारकों से समन्वय बनाते हुए पात्र कार्ड धारकों के ईकेवाईसी का कार्य पोश डिवाइस के माध्यम से पूर्ण करवाने के आदेश भी जारी किए गए है।
डीएफएससी ने कहा कि पात्र कार्ड धारकों के ईकेवाईसी अपडेट होने के उपरांत वेरिफिकेशन का कार्य किया जाना है। जिला के सभी बीपीएल व एएवाई पात्र कार्ड धारक अपने डिपो धारक के पास जाकर अपना ईकेवाईसी अपडेट का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए ताकि कार्ड धारकों के ईकेवाईसी अपडेट होने के उपरांत वेरिफिकेशन का कार्य किया जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। इस संबंध में यदि किसी लाभार्थी को कोई दिक्कत आती है तो वह संबंधित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक के कार्यालय या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय कुरुक्षेत्र से संपर्क कर सकता है।