कुरुक्षेत्र 10 मार्च उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जो कि महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जून-2024 में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करने के लिए जाना चाहते है, वे श्रद्धालु व जत्थे इसके लिए जिला स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला के ऐसे श्रद्घालुओं, यात्रियों व जत्थों से आवेदन आमंत्रित किए गए है, जो कि महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जून-2024 में जाना चाहते है। ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जारी प्रोफार्मा को उपायुक्त कार्यालय द्वारा सरकार को 15 अप्रैल 2024 तक भिजवाया जाना है। इसलिए संबंधित श्रद्धालु व जत्थे अपने आवेदन 15 अप्रैल 2024 से पहले उपायुक्त कार्यालय कुरुक्षेत्र में जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *