महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दिखाएं और बताएं रास्तों का करना चाहिए अनुसरण : संदीप गर्ग
लाडवा 10 मार्च : लाडवा पिपली मार्ग पर स्थित आर्य समाज मंदिर में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय ऋषि जन्मोत्सव एवं बौधोत्सव का समापन रविवार को हुआ। जिसमें भाजपा नेता समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की।
आर्य समाज मंदिर के प्रधान अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 8 मार्च से 10 मार्च तक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय ऋषि जन्मोत्सव एवं बोधोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता आचार्य राजू वैज्ञानिक दिल्ली, भजनोंपदेशक सुमित आर्य सहारनपुर एवं वेद पाटी विक्रमादित्य पुरोहित ने प्रतिदिन सुबह-संाय के समय अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। वही मौके पर पहुंचे भाजपा नेता समाजसेवी संदीप गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दिखाई मार्ग पर चलना चाहिए और उनके दिखाएं और बताएं रास्तों का अनुसरण करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के अंदर अपने बच्चों को विदेश भेजने की बहुत ज्यादा होड़ लगी हुई है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अब हमें अपने बच्चों को विदेश न भेज कर अपने देश में ही कार्य करवाना चाहिए। इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर के पदाधिकारी द्वारा भाजपा नेता संदीप गर्ग को पटका पहना कर व समृति चिनह देकर सम्मानित किया गया। वही दयानंद जयंती के अवसर पर एक हवन यज्ञ भी किया गया और दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुखविंदर आर्य, रतन कुमार आर्य, जय कृष्ण आर्य, अरविंद सिंघल, जयदेव, बृजभूषण, रविंद्र बंसल, ईश्वर चंद, सुभाष जिंदल, सुनील आर्य, अजय सिंघल, राजीव आर्य, सुमित गर्ग, रोहित गर्ग, राकेश गर्ग, कविता गोयल, शोभा, पूजा, भावना, सोनिया आदि उपस्थित थे।
10 लाडवा 1: लाडवा के आर्य समाज मंदिर में श्रद्धालुओं को संबोधित करते संदीप गर्ग।