रेवाड़ी

महाशिवरात्रि के उपलक्ष में उज्जैन की तर्ज पर रेवाड़ी में पहली बार गाजे बाजे के साथ भोले बाबा की बारात निकाली गई। रेवाड़ी जिले में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से ऐतिहासिक मोती चौक से लेकर शहर भर में भगवान शंकर की भव्य बारात व झांकी निकाली गई। झांकी को भाजपा नेता एवं परिवार पहचान पत्र को ऑर्डिनेटर सतीश खोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भोलेबाबा की यह बारात शहर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर जाकर समापन हई। इस दौरान भगवान शिव की सवारी नंदी पर बैठकर निकाली गई भोलेनाथ की बारात आकर्षण का केंद्र बनी रही जिसे  देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं में भोले बाबा की झांकी के साथ सेल्फी लेने और फोटो वीडीयो बनाने की होड़ लगी रही। बारात को धूमधाम से संपन्न कराने के लिए रास्ते में जगह-जगह शिव भक्तों की ओर से आतिशबाजी की गई। बारात शहर भ्रमण से वापस लौटने के बाद शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर विवाह बंधन में बंधे थे। इसलिए इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और मनुष्य सभी पापों से छूट जाता है। मंदिर कमेटी के प्रधान अरुण गुप्ता पदाधिकारी रिपुदमन गुप्ता, रमेश गोयल, पवन सिंघल और भाजपा नेता सतीश खोला आदि ने बताया कि रेवाड़ी की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब शिवरात्रि के उपलक्ष में भोलेनाथ की बारात रूपी भव्य झांकी निकाल शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया है। इस भव्य शोभायात्रा को संपन्न करने के लिए मंदिर कमेटी के साथ सभी व्यापारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *