अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दिशा निर्देश पर निर्देशों पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित करने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को अंबाला शहर बलदेव नगर में 11वीं व 12वीं के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल मेयर शक्तिरानी शर्मा ने वितरित की।  इस दौरान शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने महसूस किया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पैदल ना जाना पड़े ओर उनका समय बचे। इसी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अंबाला शहर विधानसभा के गांव में सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं सिलाई सीखकर अपने रोजगार कर रही है। इतना ही नहीं सिलाई सेंटर में 6 महीने का कोर्स करवाया जाता है और जब कोर्स पूरा होता है तो बकायदा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसी तरह लोगों की सुविधा के लिए हर रविवार को मेडिकल कैंप लगाया जाता है और वहां पर रक्त की जांच के साथ साथ दवाईयां मुफ्त दी जाती हैं।
विनोद शर्मा का अंबाला में आईएमटी लगवाना मकसद, ताकि युवाओं को मिले रोजगार
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला में हर घर रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता है और यह तभी संभव हो पाएगा, जब अंबाला में आईएमटी स्थापित होगा तो यह सपना भी सच हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विनोद शर्मा ने वर्ष 2009 में अंबाला में आईएमटी स्थापित करवा दिया गया था, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया। जिसके कारण युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया गया। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला में भी आईएमटी उस समय लगी होती तो निश्चिततौर पर अभी तक 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका होता। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि आईएमटी स्थापित होने के बाद युवाओं रोजगार मिलेगा, वहीं व्यापार भी बढ़ जाएगा।
विनोद शर्मा के लिए अंबाला उनका परिवार है: शक्तिरानी शर्मा
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि अंबाला को विनोद शर्मा ने हमेशा अपना परिवार माना है और जब भी कोई आपदा आई तो हमेशा परिवार के मुखिया होने का दायित्व निभा है। वहीं इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि सांसद कार्तिक शर्मा खिलाड़ियों में आगे जाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और निश्चिततौर पर उनकी इच्छा है कि अंबाला से भी खिलाड़ी निकले और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।  इस अवसर पर विनय बक्शी, मदन लाल, नरेश कुमार सोनू, अजय कुमार, अजय, हरदेव , रमेश कुमार, मिंका, रमेश बक्शी , हर्षित बक्शी ,रविंदर सोडा , मनीष वर्मा,सूरज शर्मा , अविनाश शर्मा, ज्योति, सुखचैन सिंह सुखी, टोनी सुल्लर, तेजपाल मंगा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *