अंबाला कैंट -7 मार्च, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में वूमेन सेल एवं एस.ङी.जी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक व्याख्यान और फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर श्रीमती हरिंदर कौर, सरपंच उगाङा ने शिरकत की ।महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका मैडम कमलेश कुमारी ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बेहद ही सरल शब्दों में विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण के विषय में बताया।उन्होंने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया तथा उनमें नेतृत्व के गुणो को अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं में खून की कमी जैसे गंभीर विषय का भी जिक्र किया। मंच का संचालन डॉ रवनीत कौर के द्वारा किया गया। डॉ के.के पुनिया ने विद्यार्थियों को सतत विकास के लक्ष्यो के बारे में विस्तार से बताया और ग्राम सभा में महिलाओं की भागीदारी के विषय में जानकारी दी। फनफील्ड एक्टिविटी में विद्यार्थियो एवं प्राध्यापको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ अनुराधा, डॉ सरोज, डॉ.भारती ,डॉ नियति, डॉ रवनीत कौर, डॉ नीना, डॉ सुरजीत, डॉ ज्योति ,डॉ अंशु ,महक ,सुषमा, नेहा, उद्धव मौजूद रहे ।साथ ही महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त द्वारा महिला सहकर्मियों को सरप्राइज के रूप में केक काटकर इस समारोह को मनाया गया .इस मौके पर महिलाओं को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे समाज में नारी शक्ति का सकारात्मक प्रतीक है और हमें उनके योगदान के महत्व को समझना चाहिए। सभी स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्य के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की एक दूसरे को बधाई दी।