कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ, साइबर अपराधो तथा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति न केवल अपना बल्कि पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। इस बुराई को खत्म करने के लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीमें आमजन को नशे के खिलाफ, साइबर अपराधो तथा महिला सुरक्षा को लेकर संदेश दे रही हैं। इस अभियान से जहां युवा खेलों से जुड़ेंगे वहीं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना, आमजन को साइबर ठगी से बचाना तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

दिनांक 6 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी झांसा ने गाँव धुराला में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पुलिस टीम द्वारा नशा न करने, साइबर अपराध व महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर, परिवार व क्षेत्र के लोगों को ड्रग एवं हिंसा से बचाने के लिये अपने व आस-पड़ोस के युवाओं को भी प्रेरित करें। नशे से पीड़ित व्यक्ति अगर ईलाज करवाना चाहता है तो जिला स्तर पर काम कर रही नशा मुक्ति टीमों या नशामुक्ति केद्रों से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस विभाग के मोबाईल नम्बर 74969-85327 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के नशे का आदी है और नशा छोडना चाहता है तो वह भी इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। ऐसे व्यक्ति की पुलिस प्रशासन द्बारा हर सम्भव मदद की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *