अम्बाला, 4 मार्च
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने सोमवार को वार्ड नम्बर-5, 11 व 12 के तहत 1 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। सभी वार्डो में लोगों ने विधायक को फुल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य अभिन्नदन भी किया।
विधायक असीम गोयल ने क्षेत्रवासियों को विकास कार्यो के शिलान्यास की बधाई देते हुए कहा कि इन विकास कार्यो के होने से वार्ड की और सुन्दरता बढेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी इन वार्डो में विकास कार्यो को करवाने का काम किया गया हैं, आगे भी जो भी विकास कार्य बताएं जाएगें, उन्हें भी चरणबद्ध तरीके करवाने का काम किया जाएगा। विधायक ने विकास कार्यो के शिलान्यास के तहत वार्ड नम्बर-11 में रणजीत नगर मैन रोड से नया गांव तक 38.71 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का, इसी मोती नगर वार्ड नम्बर 11 में 4.69 लाख रूपए की लागत से सडक़ व नाली के निर्माण कार्य का, इसी प्रकार वार्ड नम्बर-12 में 1 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यो में रणजीत नगर पेट्रौल पम्प के पीछे सडक़ व पार्क के जीर्णोधार का, सरस्वती नगर में सडक़ों के निर्माण कार्य का, मानव चौंक के नजदीक नाले के बाहर दीवार बनाने का कार्य, वार्ड नम्बर 12 में ही पानी के निकासी से सम्बधिंत निर्माण कार्य तथा वार्ड नम्बर 5 के तहत कबीर नगर में 32 लाख रूपए के विकास कार्यो के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिनमें सडक़े, बरसाती पानी की निकासी के लिए पाईप लाईन के निर्माण कार्य शामिल हैं।
बॉक्स:- विधायक ने इस मौके पर कहा कि आपने अपनी वोट की ताकत से हरियाणा में मनोहर व केन्द्र में मोदी सरकार बनाई। आपके वोट की ताकत से नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा स्वास्थ्य और पढाई की गारंटी देते हुए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन और लोगों के रहन सहन को उपर उठाने के लिए लखपति दीदी मुद्रा योजना और विश्चकर्मा योजना के तहत लोन व रोजगार देने का काम किया हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जा रहें हैं। स्वास्थ्य के नाते श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड/चिरायु कार्ड के माध्यम से लोगों को 5 लाख रूपए के मुफ्त ईलाज की गारंटी दी हैं। पादर्शिता तरीके से व बिना पर्ची-खर्ची के योग्य उम्मीदवारों को नौकरी देने के का काम किया गया हैं। अम्बाला में आईएमटी लगने से अम्बाला महानगर बनेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध होगें।
इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता एलसी चौहान, पार्षद हितैष जैन, मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राम चन्द्र सैनी, गुरप्रीत शाना, बलविन्द्र शर्मा, संजीव गोयल टोनी, अनिल गुप्ता, दर्शन सौंडा, अर्जुन, रविन्द्र गुप्ता, आरके भारती, रमन सैनी, हेमन्त राठौर, सतविन्द्र सिंह, सतीश कालड़ा, मनीष कुमार के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *