कार्यकारिणी परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, 639.79 करोड़ रूपए का बजट पारित
कुरुक्षेत्र 04 मार्च।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 639.79  करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया। राज्य सरकार की वित्त कमेटी व वार्षिक आडिट रिपोर्ट को भी कार्यकारिणी परिषद में रखा गया जिस पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने चर्चा कर अनुमति प्रदान की। बैठक में कुवि के वित्त अधिकारी डॉ. अंकेश्वर प्रकाश द्वारा बजट की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक रिपोर्ट-2023 को भी पारित किया गया जिसकी विस्तृत रिपोर्ट लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी ने प्रस्तुत की। बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक द्वारा सीजीपीए 3.56 के साथ ए-प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर सभी सदस्यों ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को बधाई दी। बैठक में कार्यकारिणी परिषद के नए सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यकारिणी परिषद में परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह द्वारा परीक्षा सुधार सम्बंधी विषय पर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
बैठक के दौरान दिसंबर 2023 को आयोजित हुई ईसी की बैठक के मिनट्स को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जियोलॉजी विभाग के प्रो. एआर चौधरी को छात्र कल्याण अधिष्ठाता के पद पर, बायो-केमिस्ट्री विभाग के प्रो. जसबीर सिंह को चीफ वार्डन पुरुष छात्रावास व आईआईएचएस इतिहास विभाग की प्रो. कुसुमलता को चीफ वार्डन महिला छात्रावास की नियुक्ति की अनुशंसा की गई।
कार्यकारिणी परिषद ने यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डॉ. भंवर सिंह व डॉ. विवेक कुमार, सोशल वर्क विभाग के डॉ. सतीश कुमार, पंजाबी विभाग की डॉ. लता खेड़ा, डॉ. गुरप्रीत सिंह व डॉ. देवेन्द्र कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. नवीन बिसला व डॉ. राजेश, विधि विभाग की डॉ. प्रियंका चौधरी को सहायक प्रोफेसर पद पर कंफर्मेशन की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में सहायक कुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा व संदीप को उप-कुलसचिव के पद पर पदोन्नत करने की मंजूरी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के कमेटी रूम में आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय से सम्बन्धित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *