अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला में हर घर रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता है और यह तभी संभव हो पाएगा, जब अंबाला में आईएमटी स्थापित होगा तो यह सपना भी सच हो जाएगा। विनोद शर्मा ने कहा कि यदि आप लोगों का साथ मिला तो आईएमटी लगवाकर रहेंगे और युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में अंबाला में आईएमटी स्थापित करवा दिया गया था, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं ने आईएमटी का विरोध किया। जिसके कारण युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया गया। शर्मा ने कहा कि रोहतक में आईएमटी लग चुका है और इस समय वहां पर करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार मिला है और यदि अंबाला में भी आईएमटी लगा होता तो निश्चिततौर पर अभी तक 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका होता।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव नग्गल, सेगती, बिशनगढ़, महमुदपुर, सेगता, नडियाली, खैरा, खन्नामाजरा, जगौली, मटेहड़ी शेखा व धुरखड़ा में आयोजित किए गए कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विनोद शर्मा ने 11वीं व 12वीं के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर विनोद शर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कई किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है, जिसके कारण उसके समय की बर्बादी होती है। जिसके चलते यह साइकिलें वितरित करने का फैसला लिया गया है, ताकि उनका समय बचे और वह पढ़ाई पर ध्यान लगा सकें।
विनोद शर्मा ने कहा कि जो स्टूडेंट्स इस समय 12वीं में हैं उन्हें आने वाले दिनों में रोजगार की जरूरत है और जब रोजगार नहीं मिलेगा तो निश्चिततौर पर सालों पढ़ाई करने का लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना हैं तो आईएमटी लगवाना होगा। शर्मा ने कहा कि आईएमटी स्थापित होने के बाद युवाओं रोजगार मिलेगा, वहीं व्यापार भी बढ़ जाएगा। विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के युवाओं की एक बार फिर अनदेखी हो रही है। जब तक वह विधायक रहे, तब तक अंबाला के युवाओं को सरकारी नौकरी में भी उनका हक दिलाया गया, लेकिन अब युवाओं को उनका हक नही मिल पा रहा है। शर्मा ने कहा कि एक बार फिर अंबाला के लोगों ने साथ दिया तो युवाओं को उनका हक दिलाया जाएगा। इस अवसर पर मदन मोहन घेल, कुलदीप सिंह डंगडैरी, सुखजंट छोटा चेयरमेन, जसमीत सिंह टोनी, सुखचैन सिंह सुखी, नवजोत शर्मा, जगविंद्र सिंह नंबरदार, रविंद्र सौंडा, अमरेंद्र राणा, प्रीत सिंह नग्गल, पूर्व सरपंच नीतू, जगतार सिंह, पूर्व सरपंच जसविंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, हरजंट सिंह, राजीव, जोगिंद्र सिंह पूर्व सरपंच, गुरविंद्र, बिंद्र खैरा, गुरमैल खैरा, अमरजीत खैरा, चरणजीत सिंह, गुरचरण लाल पूर्व सरपंच, डॉ. ईश्वर चंद, बहादुर सिंह पूर्व सरपंच, सत्यनारायण पांडिया, संदीप कुमार, अशोक तंवर, प्रीत नग्गल, कमल कुमार, हरीश कुमार, मनजीत कुमार, अनिल दत्त, साहिल दत्त, महावीर सिंह, सतनाम सिंह, भारतभूषण, कर्मचंद नंबरदार, राजेंद्र गुलयानी, रणजीत सूद, गुरजंट सिंह रविदास सभा प्रधान, चेतन सिंह, रमेश कुमार, सिमरणजीत सिंह, अमनकुमार एडवोकेट सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।