केयूके गैर-शिक्षक कर्मचारी टी-20 प्रतियोगिता के अनौपचारिक मैचों का हुआ आगाज
कुरुक्षेत्र, 3 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के केयू सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के प्रांगण में शनिवार को केयूके गैर-शिक्षक कर्मचारी टी-20 प्रतियोगिता के अनौपचारिक मैचों का हुआ आगाज हुआ। प्रतियोगिता में पहला मैच केयू एडमिन प्लेयर्स टीम व केयू वॉरिसर्य प्लेयर्स की टीम के बीच खेला गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा ने टॉस उछालकर प्रतियोगिता के पहले मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन में उत्साह, आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास, नव उर्जा का संचार व सहयोग की भावना विकसित करते हैं।
टॉस जीतकर केयू वॉरियर्स प्लेयर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। वहीं केयू एडमिन प्लेयर्स की टीम ने पहले ही ओवर दो विकेट जल्दी खो दिए। बारिश के कारण दो बार मैच को रोकना पड़ा वहीं दोनो फील्ड अम्पायर्स द्वारा बारिश रूकने पर दोनों टीमों के कप्तानों से सलाह करने के बाद मैच को दोबारा शुरू किया गया। एडमिन प्लेयर्स की ओर से सुमित ने 53 गेंदों में 7 चौके लगाकर 55 रनों की तथा रवि चौहान ने 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर 16वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिलाई। सुमित ने गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। प्रतियोगिता का अगला मैच रविवार को सुबह केयू स्टार इलेवन व अकाउंट ब्रांच के बीच तथा दोपहर बाद केयू रजिस्ट्रार इलेवन व केयू वॉरिसर्य प्लेयर्स के बीच खेला जाएगा।