अम्बाला, 1 मार्च
जिले में लोगों को श्रवण बाधित व बहरेपन के मामलों में जागरूक करने के लिए एक सप्ताह तक राष्ट्रीय श्रवणता जागरूक अभियान चलाया जायेगा, जिसका आरम्भ 3 मार्च को राष्ट्रीय श्रवण दिवस मनाकर किया जायेगा। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डा0 राकेश कुमार सहल ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा तथा बच्चों को बहरेपन से जागरूक करने के लिए हैल्थ टॉक दी जायेगी। आज भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर 291 व्यक्ति ऐसे होते है जो सुनने में अक्षम हैं। जिसमें 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों का बड़ा प्रतिशत है। यह रोग अनुवांसिक कारणों, जन्म के समय जटिलताओं, कान मे लंबे समय तक संक्रमण, आत्याधिक शोरगुल तथा आटोटोक्सिक दवाओं के उपयोग से होता है। जिसके चलते देश की भौतिक व आर्थिक दोनों तरह की उत्पादन क्षमता को नुकसान पहुंचता है। इसलिए स्वर्णबाधित मामलों की आरम्भिक अवस्था में ही पहचान करनी चाहिए। प्रारम्भिक अवस्था में स्थिति की पहचान करना व संदिग्धों को प्रबंधन के लिए आगे स्वास्थ्य संस्थाओं में भेजने के संदेश को फैलाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *