अम्बाला, 1 मार्च
जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा0 भीम राव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना वित्त वर्ष 2023-24 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जोकि पहले 31 जनवरी 2024 तक भरे जाने थे लेकिन अब इनकी तिथि बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दी गई है। इसके लिये अनुसूचित, टपरीवास एवं घुमन्तु जाति के 10वीं कक्षा, 12 कक्षा और स्नातक कक्षा के छात्र/छात्राएं केवल 10वीं कक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदनकर्ता को अपने मूल दस्तावेजों जिनमें आवेदक की फोटो, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 4 लाख से कम हो), वर्तमान कक्षा का पहचान पत्र व मार्कशीट शामिल है, को स्कैन कर सरल अंत्योदय की साईट पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रवृति के लिये ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए विद्यार्थी के 10वीं में 60 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग बी व सामान्य जाति के विद्यार्थी के 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए विद्यार्थी के 10वीं में 70 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग बी व सामान्य जाति के विद्यार्थी के 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति विद्यार्थी के 12वीं में 70 प्रतिशत तथा स्नातक में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए तथा शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के अनुसूचित जाति विद्यार्थी के 12वीं में 75 प्रतिशत तथा स्नातक में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए।