कुरुक्षेत्र, 01 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान द्वारा खेल मेला का आयोजन किया गया। खेल मेला के प्रथम दिन बॉल पिकिंग रेस, जिग जैग रेस, सेक रेस, स्पून रेस व थ्री लेग रेस का तथा दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरुषों की बॉल पिकिंग रेस में बीएड द्वितीय वर्ष के बलजीत ने प्रथम स्थान, प्रथम वर्ष के अजय ने दूसरा स्थान तथा अशफाकउल हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं की बॉल पिकिंग रेस में द्वितीय वर्ष की मीरा ने प्रथम, भावना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पुरुषों की जिग जैग रेस में बीएड द्वितीय वर्ष के प्यारे लाल व महिला वर्ग में प्रथम वर्ष की मंजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष की महिला टीम ने विपक्षी टीम को 6 ओवर में 29 रन का लक्ष्य दिया जिसे द्वितीय वर्ष की महिला टीम ने हासिल कर लिया। खेल प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक दिविज गुगनानी की देखरेख में आयोजित हुई। मैच में कमेंटेटर की भूमिका डॉ. दिग्विजय व डॉ. अंग्रेज ने निभाई। क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीएड प्रथम ने 113 रनों का लक्ष्य दिया जिसे द्वितीय वर्ष ने 5 ओवर में प्राप्त कर लिया। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आरती व पुरुष टीम में बलजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व्यक्ति के मन-मस्तिष्क व स्वास्थ्य को तंदुरूस्त बनाए रखते हैं इसलिए खेल संबंधी गतिविधियों में प्रतिभागिता आवश्यक है। खेल व्यक्ति में अनुशासन, परिश्रम, धैर्य एवं सहयोग की भावना को विकसित करता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ड्रग्स को ना, खेल का हां विषय संबंधी मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद रहे।