अम्बाला, 29 फरवरी
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आज वीरवार को गांव खैरा में 40 लाख रूपए की लागत से सामान्य हॉल के निर्माण कार्य का व 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित बी.सी. चौपाल का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को इसकी सौगात देने का काम किया। यहां पहुंचने पर ग्रामवासियों ने विधायक का पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया।
विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर ग्रामवासियों को इसकी सौगात मिलने की बधाई देते हुए कहा कि आज शहरों की भांति गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं। शहरों की भांति गांवों को और सुन्दर और विकसित करने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं, कोई भी क्षेत्र विकास कार्यो से अछुता नहंी हैं। उन्होनें यह भी कहा कि पिछले साढे नौ वर्षो में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्यो को करवाने का काम किया गया है, आगे भी जो भी विकास कार्य होगें उन्हें भी तीव्रता से करवाते हुए आम जनमानस को इसकी सुविधा देने का काम किया जाएगा। उन्होनें कहा कि गांव खैरा में नवनिर्मित बी.सी. चौपाल बनने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य हॉल के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया हैं और इस हॉल के बनने से ग्रामीणों को यह सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि आगे भी गांव वासियों द्वारा जो भी कार्य बताएं जाएगें उन्हें चरणबद्ध तरीके से करवाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मंदीप राणा, गुरजन्ट सिंह, रघुबीर नडियाली, दलबीर सिंह, मनप्रीत चौड़मस्तपुर, नसीब सेगता, संजीव गोयल टोनी, अनिल गुप्ता, सोनू सरपंच, एसडीओ धर्मवीर के साथ-साथ अन्य ग्रामवासी व गणमान्य लोग मौजूद रहें।