कुरुक्षेत्र 29 फरवरी आकाशवाणी कुरुक्षेत्र की कार्यक्रम अधिकारी विनयश्री खुराना को यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेडियो फॉर चाइल्ड अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। यह अवार्ड यूनिसेफ के नेशनल एम्बेसडर और विख्यात फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 27 फरवरी को मुंबई के रैडिसन होटल में आयोजित विशेष समारोह में दिया। भारत के 20 राज्यों से लगभग 165 प्रतिभागियों ने इस पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी।
आकाशवाणी कुरुक्षेत्र कई सालों से प्रसारण के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है ,जिन्हे मुकाम तक पहुँचाने का काम कार्यक्रम अधिकारी विनयश्री ने किया है। उन्होंने कहा यह अवार्ड हमारे (आकाशवाणी कुरुक्षेत्र) के प्रयासों की सार्थकता को दर्शाता है। पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टिंग में आकाशवाणी जैसी रीच और इम्पैक्ट किसी का नहीं है। इस वर्ष के अवार्ड के तहत नियमित टीकाकरण, बाल हिंसा और जलवायु परिवर्तन-इन तीन विषयों पर लिंक, प्रोमो, जिंगल और पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट (पीएसए) के रूप में इनोवेटिव रेडियो प्रोग्राम एंट्री आमंत्रित की गईथी। विनयश्री खुराना को जलवायु परिवर्तन विषय पर बेस्ट पीएसए (पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट) बनाने के लिए यह अवार्ड मिला है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी विनयश्री ने यह अवार्ड आकाशवाणी कुरुक्षेत्र के लिए अपने नाम किया था जो फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर ने उन्हें दिया था। यह उनकी दूसरी जीत है।