जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में थाना लाडवा की टीम ने संजीव कुमार पुत्र सूबे सिंह वासी धनौरा जागीर थाना इंद्री जिला करनाल व अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने हरीश उर्फ़ मिंकू पुत्र पुन्नू राम वासी चम्मू कलां हाल वासी ईन्द्रा कालोनी ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरीशुदा दोनों मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी 2024 को रोहित कुमार पुत्र रणबीर सिंह वासी सबलपुर माजरी थाना छापर जिला यमुनानगर ने थाना लाडवा में दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 27 फरवरी 2024 को इन्द्री चौंक लाडवा के पास स्थित एक्सिस बैंक लाडवा के सामने अपनी मोटरसाईकिल को खङा करके किसी काम से करनाल चला गया था। जब शाम को करीब 9 बजे वह वापस आया तो उसको वहां पर उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल प्रवेश कुमार को दी गई।
एक अन्य मामले के जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलराज पुत्र आत्मा राम वासी खानपुर रोङान हाल शान्ति नगर कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 23 नवम्बर 2023 को समय करीब 6 पीएम बजे वह अपनी मोटरसाईकिल एचआर-41एफ-9374 पर सैक्टर 17 स्थित होटल न्यू क्रिस्टल कुरुक्षेत्र आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल को होटल सिल्वर सैण्ड के पीछे लॉक लगाकर खङा करके होटल में चला गया था। जब उसने समय करीब 8-30 पीएम पर आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नहीं मिली। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही अशोक कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई।
दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रभारी थाना लाडवा निरीक्षक नरेश कुमार के मार्ग निर्देश में हैड कांस्टेबल प्रवेश कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी संजीव कुमार पुत्र सूबे सिंह वासी धनौरा जागीर थाना इंद्री जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया व प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी हरीश उर्फ़ मिंकू पुत्र पुन्नू राम वासी चम्मू कलां हाल वासी ईन्द्रा कालोनी ईस्माईलाबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से दोनों मामलों में चोरीशुदा मोटरसाईकिलें बरामद की। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।