हरियाणा की तरह पंजाब भी किसानों को 14 फसलों पर दें एमएसपी – दुष्यंत चौटाला
कुरुक्षेत्र, 29 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि तीन मार्च को जननायक जनता पार्टी करनाल में राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जेजेपी संगठन मजबूती के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगी और संगठन गतिविधियों पर विचार-विमर्श करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देगी। वे वीरवार को कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल पर कहा कि इस विषय पर एनडीए की बैठक में फैसला लिया जाएगा। किसान आंदोलन के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वे भी अपने किसानों को हरियाणा की तर्ज पर 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद करें ताकि पंजाब के किसानों को भी फायदा मिले। वहीं नफे सिंह राठी हत्या के मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में परिवार की मांग पर सीबीआई को जांच दे दी गई है और झज्जर के एसपी इस मामले की गहनता से मॉनिटरिंग कर रहे है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के एकमात्र प्रधानमंत्री युवा लेखक सम्मान से सम्मानित सरताज सिंह से भी मुलाकात की। दुष्यंत चौटाला ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने लिए सरताज सिंह की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सरताज ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें किताब भेंट की। इस अवसर पर चेयरमैन एवं जेजेपी विधायक रामकरण काला, जेजेपी जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, युवा जिलाध्यक्ष जसविंदर खैहरा, जगबीर मोहढी ,जोगगदायान लाडवा ,सुनील राणा आदि मौजूद रहे