कुरुक्षेत्र, 25 फरवरी। हरियाणा कबीर पंथ जाति संयुक्त मंच की मीटिंग कुरूक्षेत्र स्थित कबीर आश्रम में सम्पन्न हुई। जिसमें हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से कबीर पंथी जाति के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में कबीर पंथी जाति संबंधित पारम्पारिक तथा संवैधानिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। दहेज प्रथा, जाति प्रथा तथा अन्य भ्रमित करने वाली परम्पराओं से समाज कैसे मुक्त हो, समाज का हर व्यक्ति कैसे शिक्षित हो, सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर व्यक्ति तक कैसे पहुंचे, समाज के हर व्यक्ति के संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य क्या हैं तथा समाज की उन्नति में सहायक अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक दायित्व तथा कर्तव्यों पर भी विचार विमर्श किया गया। अप्रैल के महीने में उपरोक्त विषयों पर आधारित सर्व हरियाणा कबीर पंथी जाति के सदस्यों का एक सामूहिक कार्यक्रम पानीपत में आयोजित करने का निर्णय हयिाणा कबीर पंथी जाति संयुक्त मंच मोर्चा द्वारा लिया गया। मीटिंग में उपस्थित सदस्यों द्वारा शादी में कोई भी दहेज न लेने का प्रण लेते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई।