बाबैन, 24 फरवरी (राजेश कुमार) : लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सरकार बाबैन अनाज मंडी में विभिन्न विकास कार्यों पर 6 करोड़ 69 लाख रुपये की राशि खर्च करेगी जिसकी उन्होंने सरकार से स्वीकृति प्रदान करवा दी है। उन्होंने कहा कि बाबैन मंडी की टुटी बाउन्ड्री वाल, आरसीसी कालम आदि पर 1 करोड़ 37 लाख रुपये, खराब हो चुकी पानी की पाईप लाईन बदलने के लिए 2 लाख 971 रुपये, मंडी की सडक़ो की स्पेशल रिपेयर पर 2 करोड़ रुपये, मंडी के पार्किग एरिया व कैटल शैड़ पर 73 लाख रुपये व सर्विस रोड़ की रिपेयर पर 92 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी जिसकी सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा ही प्रयास रहा है कि हल्का लाडवा विकास के मामले में हर प्रकार से नम्बर वन बने जिसके लिए वे हमेशा ही प्रयासरत्त रहे है।
मेवा ङ्क्षसह बाबैन अनाज मंडी में मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान लाभ सिंह अंटाल के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर लाभ सिंह अंटाल के अलावा जयपाल पांचाल, संजीव सैनी भूखड़ी, धर्मवीर बरगट, मुकेश शर्मा, केसर गुहण, हरपाल गुहण, रामपाल सैनी, संजीव खुराना, अमन अंटाल के अलावा अनेक पार्टी कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे। मेवा ङ्क्षसह ने कहा कि बाबैन मंडी में विकास कार्यों को लेकर मंडी के व्यापारियों व किसानों को लम्बें समय से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि मंडी के व्यापारियों व किसानों की समस्याओं को दुर करवाने के लिए वे काफी समय से प्रयासरत्त थे जिसको अब सरकार ने मान लिया है। उन्होंने कहा कि वे लाडवा में बाईपास, करनाल लाडवा रोड़ को कुरुक्षेत्र जिला में फोर लेन करने, कुरुक्षेत्र-यमुनानगर रोड़ को फोरलेन करने, बाबैन में महिला कालेज व बस स्टैंड बनवाने की मांग को कई पर विधानसभा में भी उठा चुके है लेकिन सरकार ने इन मांगों को अभी पुरा नहीं किया है। मेवा सिंह ने कहा कि जब तक सरकार हल्का लाडवा इन प्रमुख मांगों को स्वीकार कर पुरा नहीं करेंगी वे इन मांगों को पुरा करवाने का अपना प्रयास जारी रखेगें।उन्होंने कहा कि आज सरकार नई-नई योजनाओं व पोर्टलों के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों ने प्रदेश से भाजपा सरकार का सुपड़ा साफ कर कांग्रेस की सरकार बनाई तो लोगों को पार्टलों से छुटकारा दिलाया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *