शांडिल्य बोले- किसानों को बॉर्डर से हटाने के आदेश दें, भुखमरी की कगार पर आएँ कई परिवार : वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य का बड़ा दावा: हरियाणा पुलिस पर किसान शुभकरण पर गोली चलाने का आरोप निराधार
अंबाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि हरियाणा पुलिस ने किसी किसान पर गोली नहीं चलाई और ऐसा प्रचार कर भड़काने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ पंजाब सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से भगवंत मान सरकार को सलाह दी है कि जो किसान शुभकरण मौत के मुंह में गया है उसका उन्हें भी अफसोस है लेकिन ऐसे संवेदनशील वक्त में एक करोड़ रूपए की राशि उनके परिवार को देकर पंजाब सरकार किसान आंदोलन को भड़काने के लिए आग में घी का काम कर रही है। जिसे पंजाब सरकार को इस वक्त बचना चाहिए। हर कोई व्यक्ति एक करोड़ के लालच में उग्र होकर आंदोलन का हिस्सा बन जाएगा।
वीरेश शांडिल्य ने पंजाब सरकार से अपील की है कि वह भोले भाले किसानों के नाम पर राजनीति ना करें बल्कि इस मसले का हल ढूंढने का काम केंद्र सरकार से मिल कर करें और किसानों को भी बॉर्डर से हटाने के लिए डीजीपी व गृह सचिव को आदेश दें। राष्ट्रीय हाईवे पर किसानों के धरने से अंबाला या हरियाणा को ही नहीं बल्कि पंजाब के लोगों को, व्यापारियों को मजदूरों को, छोटे बड़े दुकानदारों को बड़ा भारी नुकसान हो रहा है। अभी लोग कोरोना व बाढ़ के नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए वहीं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा पुलिस पर गोली चलाने का आरोप निराधार है और केंद्र सरकार को इस बारे तुरंत किसानों से बात कर उनके मसलों का हल करना चाहिए नहीं तो इस आंदोलन का फायदा असामाजिक तत्व उठाएंगे।